16 वर्षीय नाबालिग दो दिन से लापता

16 वर्षीय नाबालिग दो दिन से लापता

पिता ने थाना में सन्हा दर्ज कराया

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना क्षेत्र के गोंदा गाँव से 16 वर्षीय एक नाबालिक दो दिन से लापता है। नाबालिक के पिता ईश्वर चंद ने अपने बेटा निरंजन कुमार मेहता 16 वर्ष के लापता होने पर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि निरंजन 14 सितंबर के शाम चार बजे घर से निकला था।

देर रात तक घर नहीं आया तो गाँव घर में खोज बिन किया परंतु कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन सभी रिश्तेदारों के यहां फोन कर पता किया परंतु वहां भी कुछ पता नहीं चला। थक हार कर पुलिस प्रशासन से पुत्र के खोजने की गुहार लगाई है।