नपं के वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत

नपं के वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षदों ने सोमवार को नपं के 7 वें कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित राजकमल से नपं कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने नये कार्यपालक पदाधिकारी को श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही शहर में अतिक्रमण, मुख्य सड़क जाम, नाली, सड़क सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुये उसका निष्पादन करने का आग्रह किया।

नपं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मुख्य उद्देश्य : राजकमल

नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिये सभी के सहयोग से कदम उठाएंगे। किसी भी कार्यालय में सभी तरह के कार्यों का निष्पादन करने में कर्मियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों को एक साथ लेकर नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का काम करेंगे।

जिससे आने वाले समय में श्री बंशीधर नगर का नाम जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिये याद किया जायेगा। उन्होंने वार्ड पाषर्दो से भी सहयोग की अपील की। बता दें कि नपं के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल पाकुड़ जिले से नगर परिषद से आये हैं। मौके पर वार्ड पार्षदों में मुख्य रूप से नीरज कुमार, राजकुमार प्रसाद, रंजन कुमार छोटू, संदीप कुमार कमलापुरी, अनिल कुमार गुप्ता, सुधीर प्रजापति, नसरूल्लाह अंसारी एवं राजेश कुमार चंद्रवंशी उपस्थित थे।