एसटी कमीशन की बैठक में शामिल नही होकर बुरे फंसे डीसी, एसपी और डीएफओ, आयोग ने जारी किया समन

बंशीधर न्यूज
पलामू : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने मंगलवार को पलामू समाहरणालय में आदिवासी समाज की समस्याओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य जनजातीय समाज से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा करना था। हालांकि, इस बैठक में पलामू डीसी, एसपी और डीएफओ की अनुपस्थिति ने आयोग की नाराजगी को बढ़ा दिया है।
आशा लकड़ा ने बताया कि न केवल यह तीनों वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए, बल्कि उनके स्थान पर सीओ, बीडीओ ने केवल कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मियों को भेजा, जो कि इस मुद्दे की गंभीरता को कम कर दर्शाता है। उन्होंने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए इसे प्रशासन की लापरवाही माना है।
लकड़ा ने बताया कि डीसी, एसपी और डीएफओ को इस संदर्भ में समन जारी किया गया है और उन्हें 20 सितंबर को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे दोपहर 2 बजे तक अपनी अनुपस्थिति का संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करें। आयोग ने अधिकारियों द्वारा कोई पूर्व सूचना न देने और बैठक को गंभीरता से न लेने पर कड़ा रुख अपनाया है।
इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि आदिवासी समाज की समस्याओं को नजरअंदाज करने के आरोपों के बीच प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना बाकी है कि 20 सितंबर को अधिकारियों का क्या जवाब होता है और आयोग इस पर क्या कदम उठाता है?