पंच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में शामिल हुए पलामू सांसद

पंच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में शामिल हुए पलामू सांसद

बंशीधर न्यूज

सगमा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सगमा गांव में अवधेश दास जी महाराज के नेतृत्व में चल रहे पंच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम रविवार को देर शाम महायज्ञ में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन, सुख शांति, समृद्धि व क्षेत्र की विकास के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि समाज में शांति व सद्भावना बनाये रखने के लिए समय-समय पर यज्ञ कराना बहुत जरूरी है। कहा कि यज्ञ करने से एक ओर जहां वातावरण शुद्ध होता है, वही दूसरी ओर समाज में एक दूसरे के प्रति समरसता एवं विश्वास बढ़ता है। मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष राजू रंजन कुमार, सत्येंद्र शाह, रामराज मेहता, नंदकुमार मेहता, अमरेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।