विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नेताओं ने किया 291 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण

चलाने लायक नहीं मिला साइकिल, बच्चों को पैदल साइकिल लेकर जाना पड़ा घर
सभी साइकिल को दो-ढ़ाई सौ रुपए लगाकर कराना पड़ेगा रिपेयरिंग : मिस्त्री
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय में कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को सात विद्यालयों के 291 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, प्रभारी बीडब्लूओ दिलीप कुमार रजक एवं भाजपा नेता रुपू महतो, मनोज जायसवाल, चंद्रमणि पाठक, रोहित कुमार के द्वारा किया गया।
जिसमें वर्ग 8 के 140 छात्राएं तथा 151 छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराया गया। साइकिल प्राप्त करने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में कन्या एवं आदर्श मध्य विद्यालय मेराल, उत्क्र मध्य विद्यालय सोहबरिया, कुंभी, गोंदा, कजराठ एवं प्रखंड परिसर विद्यालय का नाम शामिल है। मौके पर बीडब्लूओ ने बताया कि वर्ग 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को झारखंड सरकार के द्वारा कल्याण विभाग से निशुल्क साइकिल दिया जा रहा है।
ताकि बच्चों को स्कूल आने जाने में सुविधा हो। डॉ लालमोहन ने साइकिल लेने वाले सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने तथा मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए हिदायत किया। चलाने लायक नहीं मिला साइकिल, बच्चों को पैदल लेकर जाना पड़ा घर चलने लायक साइकिल नहीं मिलने के कारण सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल लेकर पैदल जाना पड़ा। बिना हवा और ठीक से सेटिंग किए बिना ही साइकिल का वितरण किए जाने से छात्र-छात्राओं में गुस्सा देखा गया।
कई छात्र-छात्राओं ने बाहर साइकिल दुकान पर मिले साइकिल का रिपेयरिंग दो ढाई सौ रुपए लगाकर कराया, परंतु जिनके पास पैसा नहीं था उन छात्र-छात्राओं को साइकिल लेकर पैदल ही घर जाना पड़ा।
सभी साइकिल को कराना पड़ेगा रिपेयरिंग : मिस्त्री
साइकिल मिस्त्री रघुनाथ विश्वकर्मा तथा विनोद राम ने कहा कि जितना भी साइकिल वितरण किया गया है सभी को रिपेयरिंग करना पड़ेगा। क्योंकि साइकिल को ठीक तरह से सेट नहीं किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सोहबरिया के शिक्षक कुंदन कुमार रंजन ने कहा कि साइकिल पाने वाले सभी बच्चों को सौ दो सौ रुपए लगाकर रिपेयरिंग करना पड़ता है, जिनके पास पैसा नहीं था वह बच्चे साइकिल लेकर पैदल ही घर चले गए।