विधायक अनंत एवं जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण महोत्सव की भव्यता प्रभावित : भानू

विधायक अनंत एवं जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण महोत्सव की भव्यता प्रभावित : भानू

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने आगामी 19 मार्च से आयोजित श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन को लेकर विधायक अनंत प्रताप देव एवं जिला प्रशासन पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव किसी राजनीतिक दल विशेष, जैसे झामुमो और कांग्रेस का निजी आयोजन नहीं है, बल्कि एक सरकारी कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद वीडी राम और मेरे कार्यकाल में अथक प्रयास से किया गया था।

जिसे पारदर्शिता और भव्यता के साथ आयोजित किया जाना चाहिये। श्री शाही ने कहा कि पूर्व में इस महोत्सव को उच्च स्तर पर आयोजित किया जाता था, जिसमें देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देते थे। इससे श्री बंशीधर महोत्सव को एक अलग पहचान मिलती थी और इस क्षेत्र की प्रतिष्ठा भी बढ़ती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अनंत प्रताप देव और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण महोत्सव की भव्यता प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा कि इस बार कार्यक्रम में केवल स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जिससे आयोजन का स्तर गिर गया है। शाही ने आरोप लगाया कि महोत्सव के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसका बंदरबांट हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव जनता के लिये है न कि कुछ लोगों के व्यक्तिगत लाभ के लिये। श्री शाही ने विधायक और उनके परिवार पर श्री बंशीधर मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण के कारण मंदिर के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है, बल्कि मंदिर की ऐतिहासिक गरिमा भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने विधायक और प्रशासन से मांग की कि इस महोत्सव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित किया जाय और मंदिर के विकास में बाधा डालने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो।