मनरेगा जेई व एई की लापरवाही से अबुआ आवास लाभुकों का मास्टर रोल दो बार हुआ शून्य, लाभुक परेशान

मनरेगा जेई व एई की लापरवाही से अबुआ आवास लाभुकों का मास्टर रोल दो बार हुआ शून्य, लाभुक परेशान

जितेंद्र यादव

डंडई: प्रखंड के सोनेहारा पंचायत के अबुआ आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा योजना से मिलने वाला मजदूरों की मजदूरी कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के घोर लापरवाही के कारण मजदूरों का मास्टर रोल दो बार शून्य हो गया। जिससे अबुआ आवास के साथ मनरेगा से संचालित दीदी बाड़ी,बिरसा कूप निर्माण के लाभुक काफी परेशान है।

इस दौरान अबुआ आवास के लाभुक गुलशन बीबी, कुसुमरी देवी,मनती देवी,संध्या देवी,साबिर खान,बिमली देवी,मदन साह वही दीदी बड़ी योजना के लाभुक रीता देवी,गीता देवी,आसमा बीबी,सौरुन बीबी व बिरसा कूप निर्माण के लाभुक नागेश्वर यादव, सुनील यादव ने बताया कि कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के लापरवाही के कारण मनरेगा योजना से मिलने वाला मजदूरों की मजदूरी का मास्टर रोल पिछले दो बार से शून्य हो जा रहा है।

जिससे हमलोग काफी परेशान है। मजदूरों का मास्टर रोल शून्य होने पर लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच इसकी लिखित शिकायत बीडीओ देवलाल करमाली से किया है।अबुआ आवास योजना के लाभुको ने आवेदन में लिखा है कि कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के घोर लापरवाही के कारण मनरेगा योजना से मजदूरी मद की राशि का भुगतान हम लोगों का नहीं हो पा रहा है।

वहीं आवेदन में लिखा है कि मजदूरी भुक्तान को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा एम आर को सिस्टम मे फील कराते कराते थक हार गए लेकिन आज तक उक्त लोगों के द्वारा हम लोगों का मजदूरी मद की राशि का भुगतान नहीं किया गया। उक्त अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर हम लोगों की मजदूरी मद की राशि को लटकाने का काम किया गया है।

वही बीडीसी लालमुनि गुप्ता ने मजदूरों की शिकायत पर कहा कि कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के लापरवाही से लाभुकों का मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्हें मजदूरों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।उन्होंने अभियंताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को लेकर बीडीओ देवलाल करमाली से आग्रह किया है। 

इस मामले में पूछे जाने पर बीडीओ देवलाल करमाली कहां की अबुआ आवास योजना के मजदूरों को मनरेगा योजना मद से मिलने वाला मजदूरी का भुगतान नहीं होने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में उचित कार्रवाई की जा रही है।