सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बंशीधर न्यूज

सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव में सड़क दुर्घटना एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे की हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान बिशनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी राजेंद्र उरांव के पुत्र लाल बहादुर उरांव के रूप में हुई है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक विशुनपूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतिहारी गांव निवासी राजेंद्र उरांव का 27 वर्षीय पुत्र लालबहादुर उरांव अपने साडू कटहर कला के गदकवा के अजय उरांव के यहां जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन रास्ता अनजान होने के कारण लालबहादुर गलत सड़क पकड़ कर पुतुर गांव की उत्तमाही नदी के रास्ते की ओर चला गया। जब लालबहादुर उरांव को लगा की मै गलत सड़क पकड़ लिया तो उत्माही नदी की ओर से वापस लौट रहा था, उसी दौरान बाईक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई।

ग्रामीणों के अनुसार रात में अंधेरा होने और रास्ता भटक जाने के कारण उसे पुलिया का अंदाजा नहीं हो पाया। इसी दौरान उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और सीधा पुलिया गिर पड़ा। गिरने के साथ ही उसे गंभीर चोटें आईं। हादसा इतना भीषण था कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आस-पास के लोगों ने जब तेज आवाज सुनी तो वे घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक लालबहादुर की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल धुरकी पुलिस को इसकी जानकारी दी, सूचना मिलते ही धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत, पीएसआई सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पुलिया से शव को बाहर निकलवा कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, समाजसेवी योगेंद्र यादव, मनोज यादव, अभिमन्यु यादव, विजय यादव, अमिताभ यादव, रामबचन यादव, नरेश पासवान सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।