सरस्वती विद्या मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

सरस्वती विद्या मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र कुमार, जेनरल फिजिशियन डॉ सरफराज खान और प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से वंदना स्थल पर भारत माता, ओम और मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। शिविर में कक्षा अरुण से दशम तक के भैया बहनों का स्वास्थ्य व नेत्र जांच किया गया।

साथ ही बच्चों की समस्याओं का निदान करने के उपाय बताये गये। डॉ सरफराज खान ने सभी बच्चों का सामान्य परीक्षण जैसे हाथ में पसीना आना, सर्दी-खांसी, बुखार, स्वाद का पता लगाना इत्यादि का निरीक्षण किया और भैया बहनों को कई सावधानियां बताया जैसे गर्म पानी पीना, समय पर नाश्ता-भोजन करना, मोबाईल का इस्तेमाल कम करना इत्यादि नेत्र चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने सभी बच्चों का नेत्र जांच कर कई समस्याओं का पता लगाया जैसे आंख से पानी आना, सर दर्द करना, दूर का कम दिखाई देना एवं नजदीक का समस्या इत्यादि।

उन्होंने सावधानियां भी बताई की सभी को हरी सब्जी खाना चाहिये, गर्म पानी पीना चाहिये, धूप से बचना चाहिये कम रोशनी में पढ़ाई नहीं करना चाहिये एवं मोबाईल व टीवी से दूरी बनाये रखें। इस कार्यक्रम में सभी भैया बहनों ने बड़ी उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिविर में आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, नंदलाल पांडेय, अविनाश कुमार, प्रसून कुमार, सुजीत दुबे, कृष्ण मुरारी, दिनेश कुमार, रूपेश कुमार, उमेश कुमार, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, प्रियम्बदा, रेनू पाठक, तन्वी जोशी, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे।