आईएएस में चयनित होकर पहली बार घर पहुंचीं छाया का हुआ भव्य स्वागत

जनता का लीडर तो बहुत सारे होते हैं, पर मैं जनता के लिए ऑफिसर बनना चाहती हूं : छाया कुमारी
गढ़वा रेलवे स्टेशन पर परिजनों संग ढोल-तरसा के साथ स्वागत करने पहुंचे लोग
बलराम शर्मा
मेराल: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2024 में 530 वां रैंक हासिल करने वाली गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव की छाया कुमारी शुक्रवार को अपने घर पहुंची। छाया ने अपने गांव के पहले आईएएस बनकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। ऐसे में छाया को गढ़वा पहुंचने की सूचना पर परिवार जनों के संग गांव समाज के लोगों ने अहले सुबह 4 बजे ढोल-तरसा लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच अपनी पलक पावड़े बिछाए खड़े थे, जैसे ही छाया एक्सप्रेस से उतरी लोगों ने फूल माला और बुके देकर भव्य स्वागत किया।
वहां से चार पांच गाड़ियों का काफिला चला जो चिनियां मोड़ और चिरौंजिया मोड पर भी पहले से पलक पावड़े बिछाए लोगों ने फूलमाला और बुके देकर स्वागत किया। छाया ने सबसे पहले अपने गांव के प्राचीन शिव मंदिर और सूर्य मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। यहां भी पहले से पलक पावड़े बिछाए लोगों ने छाया को फूल माला से लाद दिया, इसके बाद ढोल तरसा से स्वागत करने आए लोगों के साथ पैदल ही जुलूस की शक्ल में चल पड़ी।
करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अपने घर पहुंची, रास्ते में सैकड़ों महिला पुरुष व युवक, युवतियों ने छाया को गले लगा कर खूब प्यार और आशीर्वाद दिया। घर पहुंचने पर मां के साथ अन्य महिलाओं ने आरती उतारी और गले से लगाया। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों संग फोटो खिंचवाने के बाद पूछने पर कहा कि जो युवा अपने करियर की तैयारी को चुना है उसमें मन लगाकर तैयारी कीजिए, हार्ड वर्क कीजिए, असफलता से घबराए नहीं आगे सफलता जरूर मिलेगी।
बस कोशिश करते जाइए, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। छाया ने कहा कि सिविल सर्विस में जाना मेरा बचपन का ड्रीम था। बीएससी और एमएससी नामधारी कॉलेज से करने के बाद अपने बचपन के ड्रीम को पूरा करने के लिए दिल्ली कोचिंग करने गई। करीब 1 साल के बाद कोरोना होने पर घर वापस आकर तैयारी करने लगी। चार बार असफल होने के बाद भी पांचवा बार और हार्ड वर्क करके तैयारी की और सफलता मिली।
छाया ने कहा कि जनता का लीडर तो बहुत सारे होते हैं, पर मैं जनता के लिए ऑफिसर बनना चाहती हूं। मौके पर लोगों ने पिता सुनील दुबे और मां सीमा देवी को भी फूल माला बनाकर बधाई दिया। मौके पर ज्ञान रंजन मिश्रा, संदीप दुबे, अंजनी दुबे, भाजपा नेता हरेंद्र कुमार द्विवेदी, मनीष गुप्ता, आशीष मिश्रा, अनिमेष चौबे, अरविंद पटवा, अनुज मिश्रा, बद्रीनाथ तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी, हासनदाग मुखिया पति हरेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग थे।
बाद में भाजपा नेताओं ने भी उनके घर जाकर उन्हें फूल माला पुष्पगुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी, जिसमें विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, रुपू महतो, मनोज जायसवाल, रामाकांत गुप्ता, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।