भाजपा की सरकार बनी तो घूसपैठिये होंगे बाहर : बाबूलाल

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किया जायेगा। जिसमें आदिवासी समाज को विशेष रूप से बाहर रखा जायेगा। उन्होंने रविवार को गढ़वा के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उक्त बातें कही। इससे पूर्व श्री मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का स्थल निरीक्षण किया। श्री मरांडी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुये कहा कि झारखंड के लिये भाजपा ने पांच प्रमुख संकल्प लिये हैं।
इनमें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये खातों में डालने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने और त्योहारों के अवसर पर साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा शामिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर झारखंड के गरीबों के लिये 21 लाख पक्के प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराये जाएंगे। नौजवानों के रोजगार की बात करते हुये मरांडी ने कहा कि राज्य में खाली पड़े 2,87,500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें एक साल के भीतर डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा और शेष पदों पर पांच साल में नौकरी दी जायेगी।
साथ ही निजी क्षेत्र में भी 5 लाख नौकरियों का अवसर प्रदान किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार बनते ही परीक्षा भर्ती मामलों की गहन जांच कराई जायेगी। मरांडी ने संकल्प पत्र के पांचवें बिंदु में युवाओं के लिये दो वर्षों तक बेरोजगार एमए और बीए पास युवाओं को 2000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। साथ ही झारखंड में जनसंख्या में हुये बदलावों पर चिंता जताते हुये कहा कि इससे आदिवासी समाज को भारी नुकसान हुआ है। 2011 की जनगणना के बाद आदिवासी आबादी में 10 प्रतिषत की गिरावट आई है।
संथाल परगना क्षेत्र की स्थिति और भी खराब है, जहां आदिवासी आबादी में 16 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद इस मामले की जांच को रोकने की कोशिश की है। उन्होंने रोहिंग्या घुसपैठ पर भी टिप्पणी की और कहा कि कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ने रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाकर अपना वोट बैंक बढ़ाने का काम किया है। भाजपा सरकार बनने पर इन घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें राज्य से बाहर किया जायेगा।
एक अन्य सवाल पर मरांडी ने कहा कि झारखंड में रोजगार के लिये स्थानीय नीति का पालन किया जायेगा ताकि राज्य के युवाओं को ही नौकरी का लाभ मिले। हिंदू समाज में एकता बनाये रखने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर समाज को बांटना सही नहीं है और इससे समाज कमजोर होता है।