प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में झारखंड के मंत्री के पीएस और नौकर को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में झारखंड के मंत्री के पीएस और नौकर को गिरफ्तार किया

बंशीधर न्यूज

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने झारखंड के ग्रामीण विकासमंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को देररात बाद गिरफ्तार कर लिया। रांची में ईडी के छापे में जहांगीर आलम के कमरे से 35.23 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी।ईडी आज दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगा। आज दूसरे दिन भी ईडी ने कई लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह चार बजे संजीव लाल समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की थी।

यह कार्रवाई देररात तक चली। इस दौरान संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। ईडी की टीमों ने एक साथ मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास, कांके रोड स्थित सीता निकेतन स्थित फ्लैट, हरमू रोड स्थित आवास, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट, मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित फ्लैट, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के सेल सिटी स्थित फ्लैट और कुलदीप मिंज, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के बोड़ैया स्थित आवास पर छापा मारा था। नोटों की बरामदगी के बाद ईडी के अधिकारियों ने संजीव लाल, जहांगीर, मुन्ना समेत अन्य से पूछताछ की। जहांगीर ने कुबूल किया है कि संजीव लाल ने यहां पैसे रखवाए थे। मुन्ना ने स्वीकार किया है कि बरामद रकम सर सैयद रेसीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंचानी थी ।