विधानसभा के बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने विधायक दल के नेताओं संग की बैठक

विधानसभा के बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने विधायक दल के नेताओं संग की बैठक

बंशीधर न्यूज

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से दो मार्च तक चलना है। इसे लेकर अपने कार्यालय कक्ष में स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने विधायक दल के नेताओं संग बैठक की। स्पीकर ने सत्र की अवधि छोटी रहने और इसके समय के अधिक से अधिक उपयोग के संबंध में सुझाव मांगा। साथ ही इस पर विचार करने की बात कही। इस पर विधायकों ने कहा कि कार्य दिवस का विस्तार किया जाए। इस पर सहमति हुई कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सत्र के कार्य दिवसों में समय के विस्तार पर निर्णय परिस्थितियों के अनुसार लिया जायेगा।

 बैठक में सीएम चंपाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक सरयू राय, लंबोदर महतो, प्रदीप यादव, कमलेश कुमार सिंह और विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर भी उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रेस सलाहकार समिति की भी बैठक हुई। विधानसभा परिसर के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर परिसर के 500 मीटर परिधि में धारा 144 लगाई गई है। सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, विधानसभा परिसर में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान 500 मीटर के दायरे में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव पर मनाही रहेगी।आदेश 23 फरवरी को सुबह 8 बजे से दो मार्च की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।