सांसद बीडी राम ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से की मुलाकात, गढ़वा-पलामू में टेक्निकल सेंटर खोलने की मांग

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने पलामू संसदीय क्षेत्र सहित झारखंड राज्य के विकास कार्यों एवं लघु उद्योगों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर सांसद श्री राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत दोनों जिले क्रमशः पलामू एवं गढ़वा में टेक्निकल सेंटर खोलने एवं एमएसएमई के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का कार्यान्वित कराने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने कहा कि विभाग के पदाधिकारियों से उक्त संबंध में चर्चा कर पूरी कार्रवाई करते हुये 16-17 अगस्त 2024 को रांची में प्रस्तावित बैठक में जानकारी देंगे।