सांसद वीडी राम ने चिरिमिरी-अंबिकापुर रेलवे लाईन निर्माण का मांग लोकसभा में उठाया

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत गया-शेरघाटी इमामगंज-डालटनगंज एवं बरवाडीह चिरिमिरी-अंबिकापुर तक रेलवे लाईन निर्माण से संबंधित अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया। इस दौरान सांसद श्री राम ने कहा कि आपका ध्यान एक अति महत्वपूर्ण विषय की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूं। मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के अंतर्गत दो रेल परियोजनाओं के लंबित रहने के कारण उस क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
एक परियोजना गया-शेरघाटी इमामगंज-डालटनगंज रेलवे लाईन के निर्माण से संबंधित है और दूसरी परियोजना बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर तक रेल लाईन निर्माण से संबंधित है। विदित है कि उक्त परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिये मैं वर्ष 2014 से ही इस सदन में उठाते रहा हूं। दोनों रेल परियोजना में एक समानता है और वह है कई किलोमीटर तक दोनों परियोजनाओं में रेलवे लाईन का निर्माण हो चुका है।
इन दोनों रेल परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च भी हो चुके हैं। परंतु वर्षों से उस पर कार्य होना बंद हो गया है। सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से रेल मंत्री से अनुरोध है कि इन दोनों रेल परियोजनाओं को पूर्ण कराने का कार्य करें जिससे न केवल मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि बिहार एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के संबंधित जिलों के निवासियों को भी सुविधा होगी।