कार से भारी मात्रा में कोडीन सिरप एवं एनआरएक्स दवा बरामद, दो गिरफ्तार

बलराम शर्मा
मेराल: एसपी दीपक कुमार पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मेराल पुलिस ने थाना के पास हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिबंध दवा के साथ गुरुवार को दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में जेल जाने वालों में धर्मेंद्र सिंह पिता अदरू सिंह जो पलामू जिला के नौडीहा बाजार अंतर्गत शाहपुर गांव का निवासी हैं तथा दया शंभू राम पिता नंदलाल राम पलामू जिला के अंतर्गत विश्रामपुर का रहने वाला है।
थाना प्रभारी विष्णु कांत से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान प्रतिबंध दवा ले जा रहे कार के साथ दवा और दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि श्री बंशीधर नगर के तरफ से कार में दवा लोड कर गुमला जिला जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।
जब्त कार से कोडीन युक्त कफ सिरप 120 बोतल का 12 बॉक्स में 1430 बोतल तथा 18 बॉक्स में 2152 पीस एनआरएक्स टैबलेट जब्त किया गया है। जब्त कार का नंबर जे एच 03 एएम 1980 है। उक्त मामले में थाना कांड संख्या 105 ऑब्लिक 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान जारी कर दिया गया है।