नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
पलामू: पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले चार आरोपितों को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई की है। मामला सामने आने पर पीड़िता की मौसी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 24 घंटे के भीतर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में हरना के सतियाड़ी चौक निवासी रमजान अंसारी का पुत्र दाऊद इब्राहिम उर्फ दाउद अंसारी (24), हरना के मो इस्लाम अंसारी का पुत्र मो. आसिफ सदाब उर्फ लडन (25), हरना के जाहिर मियां के पुत्र आरिफ अंसारी (26) और पुरानी पांकी के रहने वाले तस्लीम अंसारी का पुत्र नेजाम अंसारी (27) शामिल हैं।
चारों आरोपित दोस्त हैं और पांकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त किया है। छापेमारी में पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक पूनम टोपो, थाना प्रभारी राजेश रंजन समेत कई अधिकारी शामिल थे। एसपी ने कहा कि महिला और बाल सुरक्षा उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।