डंडई पुलिस ने हथियार संग दो अपराधी दबोचे, चोरी की 6 बकरियाँ भी बरामद

जितेंद्र यादव
डंडई: थाना क्षेत्र के तसरार मोड़ से हथियारबंद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि गुप्त रुप से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल में अवैध हथियार लेकर जरही तसरार, तरफ घुम रहा है जो अपराधिक घटना अंजाम दे सकता है। गुप्त सुचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया।
वरीय पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कारर्वाई करते हुए तसरार मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल में दो व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। वे लोग पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया जिसे छापामारी दल के द्वारा पकड़ लिया गया। नाम पता पुछने पर वे लोग अपना नाम रंजीत कुमार पासवान पिता स्व० जवाहीर पासवान तथा गौहर अली पिता मोहम्मद वाजुद्दीन अंसारी बताया गया।
दोनों व्यक्ति का तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पीस्टल बरामद किया गया। जिसके बाद एक अवैध देशी पिस्टल, बिना नम्बर प्लेट का एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल एवं मोबाईल जप्त कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुछ ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने रारो, जरही, झोंतर गाँव में स्थित दुकानों में चोरी की घटना का अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य होने की बात स्वीकारा और बताया की एक अन्य अपराधी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इसके अलावे रंजीत कुमार के द्वारा डंडई थाना क्षेत्र में कई जगह से बकरी चोरी करने की बात भी स्वीकार किया गया है। जिसके निशानदेही पर 6 चोरी किया गया बकरी को बरामद किया गया है। प्रभारी ने बताया की गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक श्रीकान्त कुमार, मुनेश्वर राम सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।