प्रिंस सिंह ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची के लिये किया रक्तदान

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : रमना निवासी प्रिंस सिंह ने थैलीसीमिया से पीड़ित सात वर्षीय बच्ची की जान बचाने के लिये रक्तदान किया। श्री बंशीधर नगर के मंगरदह गांव निवासी जितेंद्र कुमार की सात वर्षीय पुत्री जागृति को रक्त की तत्काल आवश्यकता थी, लेकिन बल्ड बैंक में रक्त उपलब्ध नहीं होने की वजह से बच्ची के परिजनों ने रमना की सोशल स्क्वाड टीम से संपर्क साधा और टीम के सदस्य प्रिंस सिंह रक्त देने को तैयार हो गये।
बच्ची के शरीर में मात्र 3.6 यूनिट ही रक्त शेष था, जिससे डाक्टरों ने तत्काल रक्त चढ़ाने की जरूरत बताई। आपको बता दें कि बच्ची जो थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और बच्ची को हर महीने रक्त की जरूरत पड़ती है। थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिये रक्तदान क्यों है जरूरी? थैलेसीमिया एक ऐसा खतरनाक खून से जुड़ी हुई बीमारी, जो बच्चों को जन्मजात रूप से प्रभावित करता है।
इस बीमारी में शरीर पर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन नहीं बना पाता, जिसके कारण थकान, कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ और बार-बार संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं। गंभीर मामलों में थैलेसीमिया रोगियों को नियमित रूप से खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है। रक्तदान ही इन मरीजों के जीवन को बचाने का एकमात्र सहारा है।