ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को लेकर दिख रही पुलिस की सख्ती, पकड़े गए कई वाहन

ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को लेकर दिख रही पुलिस की सख्ती, पकड़े गए कई वाहन

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सवारी वाहनों पर ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को लेकर पुलिस की सख्ती अब दिख रही है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने गत गुरुवार को ट्रैफिक जाम करने और सवारी ओवरलोड लेकर चलने के आरोप में 9 वाहनों को पकड़ा है। जिसमें आधा दर्जन ऑटो और 3 कमांडर जीप शामिल हैं। पकड़े गए वाहन के मालिकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि छोटे वाहनों द्वारा बेतरतीब खड़ा कर सवारी उतारने और चढ़ाने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के दुर्घटना की आशंका को देखते हुए विशेष अभियान चलाकर उपरोक्त वाहनों को पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि सड़क पर सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए पुलिस पूरी तरह कटिबद्ध है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर आगे भी कानूनसम्मत कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन मालिकों और चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। थाना प्रभारी की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से ऑटो समेत सभी सवारी वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है।