पढ़ाई को इंज्वॉय नहीं कुछ करने और आगे बढ़ने के लिये करें : तेजस्वी

बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में जेपीएससी की परीक्षा में सफल तेजस्वी जायसवाल को किया गया सम्मानित
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को आयोजित समारोह में जेपीएससी की परीक्षा में 23 वां रैंक हासिल करने वाले श्री बंशीधर नगर के तेजस्वी जायसवाल को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात स्कूल के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने तेजस्वी जायसवाल को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी जायसवाल ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया एवं उन्हें भी एक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के गुर सिखाये। उस मौके पर जेपीएससी की परीक्षा में 23 वां रैंक हासिल करने वाले तेजस्वी जायसवाल ने कहा कि परिश्रम का फल काफी मीठा होता है। कड़ी मेहनत एवं लगन से पढ़ाई किया जाय तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिये आपको अंदर से फीट रहना होगा।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई को इंज्वॉय नहीं कुछ करने और आगे बढ़ने के लिये करें। श्री जायसवाल ने अपनी सफलता के पीछे अपने माता पिता छोटे भाई एवं गुरुजनों का सहयोग एवं आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा कि वे सरकारी दफ्तरों की कार्य प्रणाली एवं आम अवाम की परेशानी को देख एक लक्ष्य निर्धारित कर सरकारी स्कूल में ही पढ़ाई की और आज उन्हें सफलता मिली है।
छात्रों के सवालों का जवाब देते हुये तेजस्वी ने कहा कि सफलता का रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन निरंतर अध्ययन, आत्मविश्वास और लक्ष्य पर केंद्रित रहने से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को असफलताओं से डरने के बजाय उससे सीख लेने और लगातार प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल के चेयरमैन मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह ने तेजस्वी जायसवाल की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दी तथा इसी तरह हमेशा स्कूल में मार्गदर्शन देने की अपील की।
वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे ने इस अवसर पर कहा कि तेजस्वी की उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि समाज और क्षेत्र को गौरवान्वित करती है। ऐसे युवाओं की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिये एक मजबूत प्रेरणा बनती है। विद्यालय की ओर से इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास और मार्गदर्शन दोनों मिलता है।
कार्यक्रम के में अंत मे बिरला की ओर से आयोजित परीक्षा में बेहतर करने वाले शिक्षकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गर्गी जायसवाल ने किया। उस मौके पर प्रिंसिपल रविश प्रजापति, विनोद सिंह, युवराज सिंह, तेजस्वी के पिता वीरेंद्र प्रसाद, माता, शिक्षिका भावना ओझा, अनामिका प्रजापति, काउंसलर ऋचा, पीयूष समेत कई लोग उपस्थित थे।