खाते में 62 लाख आने का अफवाह, बैंक ने कहा कि यह साइबर अपराधियों की चाल

खाते में 62 लाख आने का अफवाह, बैंक ने कहा कि यह साइबर अपराधियों की चाल

बंशीधर न्यूज

पलामू: एसबीआई हैदरनगर शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने शुक्रवार को हैदरनगर की विधवा महिला माया कुंवर के बैंक खाते फ्रीज होने और अकाउंट में 62 लाख रूपए आने पर स्थिति स्पष्ट की। बताया कि माया के बैंक खाते पर तमिलनाडु के साइबर थाना से 4910 रुपये का होल्ड लगा हुआ है। जबतक साइबर अपराध का मामला क्लियर नहीं होता है, तब तक उनका 4910 रुपये फ्रीज रहेगा।

उन्होंने बताया कि साइबर सेल में माया देवी के पांच बार 982 रुपये का संदिग्ध ट्रांजेक्शन का मामला चल रहा है। 4910 रुपये छोड़ कर वह महिला अपने खाते से लेन देन कर सकती है। शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया कि महिला को कुछ लोगों ने भ्रमित कर उसके खाते में 62 लाख रुपए आने की बात कह दी गई है, जबकि यह बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है। उन्होंने खुद महिला को खाता का संचालन करने की सलाह दी है।

उसे खाता संचालन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने ग्राहकों को बताया कि बैंक कभी भी ग्राहकों से ओटीपी मांगने के लिए कॉल नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि अनावश्यक एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए साइबर अपराधियों की ओर से प्रलोभन दिया जाता है। उनके झांसे में फसने से आपका खाता खाली हो सकता है। बैंक कभी भी ग्राहकों को किसी तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड करने का मैसेज नहीं भेजता है।