विश्रामपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता झारखंड युवा विकास पार्टी में शामिल

विश्रामपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता झारखंड युवा विकास पार्टी में शामिल

चुनाव में विकास दूबे को मदद करने का लिया संकल्प

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : विश्रामपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ऋषि कुमार पांडेय ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकास दूबे के झारखंड युवा विकास पार्टी में शामिल होकर चुनाव में उन्हें सहयोग करने का संकल्प लिया। झारखंड युवा विकास पार्टी के सुप्रीमो विकास दूबे ने पार्टी में शामिल हुये सभी लोगों को बारी-बारी से पट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया।

पार्टी सुप्रीमो श्री दूबे ने शामिल लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जबतक युवाओं की सक्रिय भागीदारी राजनीति में नहीं होगी तबतक बदलाव सम्भव नहीं है। विश्रामपुर में बदलाव जरूरी है। इसबार बदलाव की बयार ही नहीं आंधी चल चुकी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि अभी तक पूर्व व वर्तमान के जनप्रतिनिधियों ने वोट लेकर यहां के लोगों को ठगने का काम किया है। यही कारण है कि अभी तक न तो यहां के लोग खुशहाल हैं और न ही खेतों में हरियाली आयी है। जिससे यहां के युवा रोजगार के आभाव में बेतहाशा पलायन करते रहे हैं।

घर की खुशहाली के लिये बाहर कमाने गये कई युवाओं का शव ही उनके परिजन को नसीब हुये हैं। उनसभी पर लगाम लगाने के लिये क्षेत्र में एक युवा व सशक्त जनप्रतिनिधि की जरूरत है। मौके पर पूर्व मुखिया रविशकर चौबे, तोलरा मुखिया रोहित तिवारी, आलोक पांडेय, सीताराम चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।