बंगीय दुर्गा बाड़ी में विपदतारिणी पूजा का आयोजन

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : शनिवार को मेदिनीनगर के बंगीय दुर्गा पूजा एसोसियेशन के तत्वावधान में बंगीय दुर्गा बाड़ी में विपदतारिणी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के मुख्य पुजारी देवी प्रसाद बनर्जी ने कहा कि विपदतारिणी पूजा का दूसरा आयोजन आगामी मंगलवार को किया जायेगा।
पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष जयंत विश्वास ने कहा की विपदतारिणी पूजा का बंगाली समाज में काफी मान्यता है। जहां भी बंगाली समुदाय के लोग रहते है, उस जगह पर इस पूजा का आयोजन किया जाता है। इस पूजा में बंगाली समाज की महिलाओं ने भाग लिया। यह पूजा हर साल रथयात्रा के बाद पहली शनिवार और मंगलवार को आयोजित किया जाता है।
इस पूजा में परिवार की महिलाएं अपने घर के सदस्यों के मंगलकामना करते हुए उन्हें हर विपद से दूर रखने की मन्नत मांगती है। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। पूजा के अंत में महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहागिन रहने की दुआएं दी।
पूजा के आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सचिव जयंत विश्वास, अमर कुमार भांजा, शिवेश मोइत्रा, सुमित डे, सुकुमार पाल, बासुदेव गोस्वामी, प्रसेनजीत दासगुप्ता, प्रसेनजीत बोराल, बबिता डे, नुपुर विश्वास, सोनाली हालदार आदि ने सक्रिय योगदान किया।