लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 100 नेत्र रोगियों का फेंको विधि से हुआ लेंस प्रत्यारोपित

लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड  हॉस्पिटल में 100 नेत्र रोगियों का फेंको विधि से हुआ लेंस प्रत्यारोपित

नेत्र ज्योति प्रदान करना दुनिया का सबसे है पुनीत कार्य : रामचंद्र

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से शुक्रवार को दो दिनी फ्री आई कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, कुलपति डा कल्याण कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विवेक कश्यप, भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी व जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने गुरुपद सम्भव राम के तस्वीर के सम्मुख पूजा अर्चना के बाद किया।

विधायक श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नेत्र ज्योति देना दुनिया का सबसे पुनीत कार्य है। इसे लक्ष्य बनाकर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से दो दिवसीय आई कैंप का आयोजन किया गया है। आगे भी समय व जरूरत के अनुसार निःशुल्क कैम्प आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे गरीबी और बेबसी को बहुत करीब से देखा है। राज्य के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा नेत्र जांच व ऑपरेशन किया जा रहा है।

100 रोगियों का ऑपरेशन फेंको पद्धति से किया गया। आयोजित कैंप की अध्यक्षता कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी व संचालन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विवेक कश्यप ने किया। मौके पर देवाशीष मंडल, दीपक लकड़ा, विवेक कश्यप, ओपी श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, राजीव कुमार गुप्ता, इद्रीस हवारी, डा विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।