मिक्सचर मशीन की चपेट में आने से एक नाबालिग की हुई दर्दनाक मौत

मिक्सचर मशीन की चपेट में आने से एक नाबालिग की हुई दर्दनाक मौत

आक्रोशित लोगों ने साढ़े पांच घंटे तक मोहम्मदगंज- उंटारी मुख्यपथ को रखा जाम, आवागमन बाधित होने से आमलोग रहे परेशान

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर:  उंटारी रोड बाजार के समीप बुधवार को करीब 11 बजे रेलवे कार्य में लगे मिक्सचर मशीन (मिलर) की चपेट में आने से बाजार के एक व्यवसायी रंजीत कुमार चौरसिया के 11 वर्षीय एकलौते पुत्र आदर्श चौरसिया की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि मृतक का हम उम्र उसके चचेरा चाचा बाल - बाल बच गया है। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया। 

हालांकि वहां उपस्थित एक युवक ने भाग रहे चालक को पकड़ने का प्रयास किया। वावजूद वह भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची उंटारी पुलिस ने भीड़ को किसी तरह काबू में किया । हालांकि घटनास्थल पर उपस्थित बेकाबू भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ किया। बाद में सभी व्यवसायी अपनी अपनी दुकान बंद पर घटनास्थल पर वहां के मुखिया अशोक सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए।

सुबह 11 बजे से देर शाम तक लोग सड़क को जाम रखे हैं। धरना पर बैठे लोग कम्पनी के अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे ताकि कोई हल निकाला जा सके। मौके पर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी , बीडीओ श्रवण भगत, सीओ बासुदेव राय, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान , उंटारी थानाप्रभारी दीपक कुमार सिंह, पांडू थानाप्रभारी कुमार सौरभ सहित कई पुलिस पदाधिकारी वविभिन्न राजनीतिक दल के नेता पहुंचकर आक्रोशित लोगों से बातचीत का प्रयास किया।

लेकिन कोई हल नहीं निकला । बाद में आक्रोशित लोगों के अनुरोध पर वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने निर्माण कम्पनी के संवेदक से बात कर उसे घटनास्थल पर बुलाया । कम्पनी की ओर से आये एक व्यक्ति ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने को कहा तब जाकर करीब साढ़े चार बजे जाम हटा को हटाया गया ।

तब जाकर आवागमन सामान्य हुई। जाम हटने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों व आसपास के लोगो काफी आहत हैं।