निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के बीच चुनावचिन्ह किया आवंटित

अनंत को तीर कमान व भानू को मिला कमल
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन प्रत्याशियों के बीच चुनावचिन्ह आवंटित कर दिया है। निर्वाची पदाधिकारी ने झामुमो के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को तीर कमान चुनावचिन्ह आवंटित किया है।
जबकि बसपा के पंकज कुमार को हाथी, भाजपा के भानू प्रताप शाही को कमल, एसयूसीआई कमनिष्ठ के अजय कुमार सिंह को बैटरी टार्च, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के आदित्य कुमार गुप्ता को शेर, सपा के उमेंद्र यादव को साईकिल, भाकपा के घनश्याम पाठक को बाल और हसिया, लोकहित अधिकार पार्टी के जयराम पासवान को सेव, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) नंदलाल राम को फलों से युक्त टोकरी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) रौशन कुमार को केतली, निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार प्रजापति को नारियल, वरूण बिहारी को चारपाई, यूसुफ अंसारी को एयर कंडीशनर, राजेश बैठा को कप प्लेट, रामनरेश यादव को गन्ना किसान, राहुल कुमार गुप्ता को आलमारी एवं विशेश्वर मेहता को फूलगोभी मिला है।