मेराल थाना में भाजपा और झामुमो प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

मेराल थाना में भाजपा और झामुमो प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बंशीधर न्यूज

मेराल : गढ़वा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर तथा भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी पर मेराल थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को मेराल थाना के गेरुआ गांव से बड़ी मात्रा में झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा बैनर बरामद किया गया था जिसको लेकर मेराल के अंचलाधिकारी सह एफ एस टी यशवंत नायक द्वारा मेराल थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिक दर्ज कराई गई है।

वहीं ओखरगाड़ा देवी धाम परिसर में मंगलवार को आदर्श आचार संहिता को दरकिनार करते हुए भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा जनसभा करने को लेकर मेराल थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।जानकारी के अनुसार मनीष कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति के आईडी से फेसबुक पर भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा ओखरगड़ा देवी धाम मंदिर परिसर में उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों के साथ जनसभा करते वीडीओ वायरल हुआ था। उक्त वीडियो को रांची निर्वाचन आयोग को भी भेजा गया था।

मामले की जांच के बाद थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत तथा अंचलाधिकारी सह एफ एस टी यशवंत नायक ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है।