अमेरिका में आईएसएसीए आउस्टैंडिंग चैप्टर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होंगे प्रवीर सिन्हा

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : आगामी 22 मई का दिन श्री बंशीधर नगर समेत समस्त झारखंड वासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला होगा। इस दिन श्री बंशीधर नगर शहर के छोटे से कस्बे रक्शा में जन्में आईएसएसीए पुणे चैप्टर के अध्यक्ष प्रवीर कुमार सिन्हा प्रतिष्ठित आईएसएसीए आउस्टैंडिंग चैप्टर अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे। इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट एंड कंट्रोल एसोसिएशन (आईएसएसीए) इसाका की ओर से पुणे चैप्टर को इस वर्ष का प्रतिष्ठित आईएसएसीए आउस्टैंडिंग चैप्टर अचीवमेंट अवॉर्ड 2025 दिए जाने की घोषणा की गई है।
उक्त सम्मान आगामी 22 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के ऑरलैंडो शहर में आयोजित आईएसएसीए के वार्षिक सम्मेलन के दौरान एक समारोह में प्रदान किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर से साइबर सुरक्षा, ऑडिट, गवर्नेंस, रिस्क और आईटी प्रोफेशनल्स भाग लेंगे। प्रवीर कुमार सिन्हा उक्त सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम में अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रवीर कुमार सिन्हा ने बताया कि आईएसएसीए द्वारा सम्मानित किए जाने संबंधी ऐतिहासिक निर्णय पुणे चैप्टर की उल्लेखनीय उपलब्धियों, नेतृत्व क्षमता, सामुदायिक योगदान और प्रोफेशनल डेवलपमेंट गतिविधियों को मान्यता प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि यह सम्मान पूरी टीम के अथक प्रयास और हमारे सदस्यों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। आईएसएसीए पुणे चैप्टर ने हमेशा ज्ञानवर्द्धन, प्रोफेशनल नेटवर्किंग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया है। आईएसएसीए पुणे चैप्टर, जो वैश्विक आईएसएसीए नेटवर्क का एक सक्रिय अंग है, तकनीकी और प्रबंधन क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और प्रमाणन पाठ्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। यह पुरस्कार आईएसएसीए पुणे चैप्टर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी अधिक सशक्त पहचान दिलाएगा।