सीएम हेमंत ने श्री बंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेश में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को श्री बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन चैन और सुख समृद्धि की कामना की। राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का उदघाटन करने पहुंचे सीएम ने सबसे पहले श्रीराधावंशीधरजी युगल सरकार विधिवत दर्शन पूजन किया।
मंदिर में दो दिवसीय विशेष पूजन और अनुष्ठान के लिये काशी व देश विभिन्न स्थानों से पधारे विद्वान आचार्यों की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचोपचार विधि से पूजन संपन्न कराया।
विशेष पूजन और अनुष्ठान के आचार्य श्रीकांत मिश्र ने सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव, विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह, राजपरिवार के सदस्य पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव उर्फ राजा बच्चा का पट्टाभिषेक कर बहुमान किया।
इससे पूर्व सीएम श्री सोरेन के मंदिर पहुंचने पर विधायक सह मंदिर के ट्रस्टी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने उनका स्वागत किया। दर्शन पूजन के बाद श्री देव ने सीएम को श्री बंशीधर जी की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम हेमंत सोरेन मंदिर के समीप स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
उस मौके पर आईजी सुनील भाष्कर, डीआइजी वाईएस रमेश, डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, आचार्य श्रीकांत मिश्र, सत्यनारायण मिश्र, मंदिर ट्रस्ट राजेश प्रताप देव, राजपाल प्रताप देव, युवराज प्रताप देव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।