सेंट्रल बैंक इंडिया की ओर से सम्मानित हुए डॉ नीरव

सेंट्रल बैंक इंडिया की ओर से सम्मानित हुए डॉ नीरव
डॉ निशीथ नीरव को सम्मानित करते सेंट्रल बैंक के अधिकारी

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सेंट्रल बैंक इंडिया ने अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सक को सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक शाखा पाल्हे कला के मैनेजर रंजीत कुमार पांडेय एवं असिस्टेंट मैनेजर विनोद कुमार पंडित ने डॉ. निशिथ नीरव को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया और चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी।

उस मौके पर मैनेजर रंजीत पांडेय ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा होता है, उस व्यक्ति के पक्ष से उसके परिवार वाले नहीं बल्कि एक चिकित्सक ही मृत्यु से अंतिम क्षण तक संघर्ष करता रहता है। मरीज किसी भी धर्म या समाज का हो वह चिकित्सक की नजर में एक समान ही रहता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के त्रासदी के बाद लोग अगर सामान्य जीवन जी रहे हैं तो इसका सारा श्रेय चिकित्सकों को ही जाता है।