दीपक प्रताप देव ने जेएससीए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

दीपक प्रताप देव ने जेएससीए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : जेएससीए के लाईफ टाईम मेंबर और भोजपुर गढ़ के प्रमुख दीपक प्रताप देव उर्फ दीपक बच्चा ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।

जेएससीए के चुनाव परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए श्री देव ने कहा कि इस बार जेएससीए की टीम में क्रिकेटर, क्रिकेट के जानकार के साथ साथ युवा और ऊर्जावान लोगों को मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव के नेतृत्व क्षमता से पूरे राज्य के लोग परिचित हैं। क्रिकेट के प्रति उनके प्रेम और समर्पण से भी लोग वाकिफ हैं।

 उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव विस्फोटक बल्लेबाज सौरभ तिवारी, सह सचिव क्रिकेटर शाहबाज नदीम, कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष समेत नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों के रग रग में क्रिकेट रचा बसा है। सभी पदाधिकारियों के अनुभव का लाभ झारखंड में क्रिकेट जगत और क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा। सबसे निचले स्तर गांव तक क्रिकेट का आधार मजबूत होगा।

टीम शाहदेव की अगुवाई में झारखंड की नई खेल प्रतिभाओं को नई पहचान एवं गांव स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के क्षेत्र में परचम लहराने का मौका मिलेगा। झारखंड राज्य में क्रिकेट नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।

श्री देव ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आमंत्रित किया है। सभी पदाधिकारियों के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जल्द आने की संभावना है।