कोयल नदी में अचानक आयी बाढ़, रेहला पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर समेत कई मशीन बह गए

कोयल नदी में अचानक आयी बाढ़, रेहला पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर समेत कई मशीन बह गए

गोताखोरों के सहारे खोजा जा रहा है ट्रैक्टर, टीएस व डीजी मशीन

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : कोयल नदी में अचानक आयी बाढ़ से रेहला कोयल नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे कई मशीन बह जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार पुल निर्माण करा रही मेसर्स शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी की कई मशीनें और मेटेरियल कोयल नदी की तेज धार में समा गया है। जिससे कंपनी को करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।

इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिस के कारण कोयल नदी में अचानक आयी बाढ़ से निर्माण कार्य मे लगे टीएस, डीजी, ट्रैक्टर समेत करीब 70 से 80 टन स्टील व स्टेजिंग मेटेरियल नदी की तेज धार में बह गया है। गोताखोरों के जरिये मशीनों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। केवल एक ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा पानी कम होने पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि अचानक आयी इस आपदा से कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कंपनी को लगभग तीन करोड़ का नुकसान हुआ है।