स्कूली बच्चों को उंटारी थाना का अवलोकन कराकर दी गई कई जानकारियां

स्कूली बच्चों को उंटारी थाना का अवलोकन कराकर दी गई कई जानकारियां

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश के आलोक में सोमवार को उंटारी पुलिस ने स्कूली बच्चों को थाना परिसर का अवलोकन कराकर उन्हें कई तरह की जानकारियां दी। ताकि किसी भी परेशानी के समय बच्चे सीधा सम्पर्क कर अपनी परेशानी पुलिस से साझा कर सकें। इसी दूरी को कम करने के लिहाज से एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्कूली बच्चों को थाना बुलाकर उनका आत्मविश्वास जागृत करने का निर्देश दिया है। ताकि वे बेझिझक किसी आपात स्थिति में पुलिस से अपनी पीड़ा साझा कर सकें।

उंटारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे व अन्य पदाधिकारियों ने स्कूली सभी बच्चों को थाना परिसर का अवलोकन कराते हुये उन्हें हर तरह की सम्बंधित जानकारी दी। उन्हें आपात स्थिति में 112 डायल कर अविलम्ब किसी परेशानी की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने की सलाह दी। ताकि पुलिस उन बच्चों को अपेक्षित मदद कर सके। थाना पहुंचे स्कूली बच्चे काफी उत्सुकता से परिसर का अवलोकन किया। थाना प्रभारी श्री दुबे व अन्य पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को थाने से जुड़ी एक एक चीजों की बारीकी से जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस आम लोगों की सेवा में हमेशा लगी रहती है।

यह भी कहा गया कि पुलिस आपके दोस्त की तरह ही है जो किसी भी समय आपके साथ हो जाता है।थाना भ्रमण के बाद स्कूली बच्चों ने कहा कि उन्हें इसके पहले पुलिस से डर लगता था, लेकिन आज थाना भ्रमण और जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि पुलिस आम नागरिकों की रक्षक है और किसी भी विकट स्थिति में थाने आकर सहायता प्राप्त करना काफी आसान है।

भ्रमण के बाद थाना प्रभारी ने सभी बच्चों व शिक्षकों को जलपान कराकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। बच्चों के साथ आये शिक्षक ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास न केवल पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में कारगर साबित होगा। बल्कि आने वाली पीढ़ी को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में भी काफी उपयोगी सिद्ध होगा।