रेहला भवानी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच में प्रतापपुर की टीम ने जमाया कब्जा

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद के प्रमुख कस्बा रेहला स्थित जेबी हाईस्कूल के मैदान पर रविवार को भवानी सिंह मेमोरियल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच में प्रतापपुर की तौसिफ 11 टीम ने यूथ क्लब डंडिला को एक विकेट से हराकर चैंपियन बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने आयोजकों व गणमान्य लोगों के साथ विनर व रनर टीम को शील्ड व इनाम की राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
विधायक श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में जीत हार कोई मायने नहीं रखता है। दोनों टीम के खिलाड़ी हमारे हैं। मैदान में जुटी भीड़ यह बताने के लिये काफी है कि रेहला में क्रिकेट को लोग अलग महत्व देते हैं। इसके लिये उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब तक उनके जीवन में कोई इच्छा बाकी नहीं है। इसलिये वे पहले की जनप्रतिनिधियों से कुछ अलग करना चाहते हैं। रेहला में पानी की भारी किल्लत है।
उन्होंने रेहला व विश्रामपुर को दो महीने के भीतर निर्बाध गति से पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा विश्रामपुर में करीब दो सौ चैकडेम अधूरा है। सभी को पूरा कराने का प्रयास करेंगे। ताकि जल संचय से जलस्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि कोई विधायक अभी तक यहां के लोगों को पेयजल की व्यवस्था नहीं किया। वे अपने निजी खर्चों पर जहां जरूरत है उन्हें चापानल देने का कार्य करेंगे। पूर्व जिला पार्षद फिरोज खान ने कहा कि नरेश सिंह पहला विधायक हैं जो खेल ही नहीं सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रहे हैं जिसका लाभ लोगों को दिखने लगा है।
डंडिला की टीम 207 रन का स्कोर खड़ा किया था। जबकि जबाबी पारी खलने उतरी प्रतापपुर की टीम ने लक्ष्य को पूरा करते हुये एक विकेट से शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब रुद्र कुमार को मिला। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सुदीप कुमार को दिया गया। विधायक ने विनर को 66 हजार नकद व शील्ड वहीं रनर टीम को 25 हजार नकद व शील्ड प्रदान किया।
मौके पर समाजसेवी रंजित सिंह, डॉ वीपी शुक्ला, कुमार कालिका सिंह, शिव सिंह, रविशंकर चौबे, चंद्रमणि दीक्षित, संजू सिंह, विकाश सिंह, संतोष गुप्ता, रिंकू सिंह, रौशन सिंह, पप्पू सिंह, थाना प्रभारी दीप नारायण, हरिनाथ चंद्रवंशी, दिनेश शुक्ला, नजमुद्दीन अंसारी, प्राचार्य अनिल सिंह, आलोक शुक्ला, अजब नारायण शुक्ला, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।