रजहरा कोलियरी को चालू करने का मामला संसद में उठा, सांसद ने मंत्री से पूछे सवाल

रजहरा कोलियरी को चालू करने का मामला संसद में उठा, सांसद ने मंत्री से पूछे सवाल

बंशीधर न्यूज

पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने बुधवार को लोकसभा में पलायन एवं रोजगार के अभाव के निवारण के लिए प्रश्न काल के दौरान कोयला मंत्रालय से कोयले की गुणवता, रजहरा कोलियरी में उत्खनन प्रारम्भ करने एवं विस्थापितों को नौकरी देने से संबंधित प्रश्न पूछा, जिसका जवाब केन्द्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने दिया। सांसद ने कहा कि मंत्री के लिखित उत्तर से यह स्पष्ट है कि विभिन्न गुणवत्ता वाले कोयले की आपूर्ति अलग-अलग राज्यों को की जा रही है।

उन्होंने मंत्री से पूछा कि जिस राज्य को जिस गुणवता वाले कोयले की आवश्यकता है, उस राज्य को उस गुणवता वाले कोयले की आपूर्ति की जा रही है या नहीं? यदि नहीं की जा रही है तो किस मापदंड के आधार पर कोयले की आपूर्ति की जा रही है। सांसद ने कहा कि देश में आज भी कई खादाने बंद पड़ी हुई है। इन बंद पड़ी कोयला खादानों में निकलने वाले योग्य भंडार लगभग 380 मिलियन टन है, जिसमें से 30-40 मिलियन टन आसानी से निकाला जा सकता है।

ऐसी ही एक सीसीएल की खादान रजहरा उनके संसदीय क्षेत्र पलामू में है, जिसे खोलने के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है और हर तरह की व्यवस्था भी की जा चुकी है। केवल 20 विस्थापितों को नौकरी दी जानी है, जिस पर एटॉर्नी जनरल की सहमति भी प्राप्त हो चुकी है लेकिन अनावश्यक रूप से विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि कब तक 20 विस्थापितों को नौकरी प्रदान कर दी जाएगी एवं कोयले का उत्खनन प्रारंभ हो जाएगा।