पांकी विधायक के निजी खर्च से चाको नहर की मरम्मत शुरू

बंशीधर न्यूज
पलामू: जिले के पांकी प्रखंड के लोहरसी पंचायत के ग्राम गिड़ी गांव में बिहार सरकार के सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 1960 में बनायी गयी चाको सिंचाई योजना में नहर मरम्मत का कार्य पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता द्वारा बुधवार को निजी खर्च पर शुरू करायी गयी। जानकारी के अनुसार बीते दो वर्षों से इस योजना के बंद हो जाने से चार पंचायत के दर्जन से अधिक गांव सिंचाई से वंचित हो गए थे।
मामले की जानकारी होने के बाद विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने तीन जेसीबी की मदद से नहर मरम्मत का कार्य शुरू कराया। बुधवार की सुबह चाको बराज पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार पांकी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चिंतित नहीं है, जिस कारण विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बड़ी योजनाएं धरातल पर नहीं उतारी जा रही।
यदि विभाग एवं सरकार सचेत रहते तो किसानों को दो वर्षों से परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता। मेहता ने कहा कि लगभग 64 वर्ष पहले बराज का निर्माण कार्य करवाया गया है लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि जहां-तहां नहर टूटी हुई है, जिसकी मरम्मत कर तत्काल किसानों को पानी पहुंचाने की शुरुआत आज से की जा रही है ताकि दर्जनों गांव के लोग सिंचाई कर सकें।
नहर के मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद किसानों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता को धन्यवाद ज्ञापन भी किया। उल्लेखनीय है कि सन् 1960 में लोहरसी के गिड़ी में बिहार सरकार के सिंचाई विभाग के द्वारा चाको सिंचाई योजना की शुरुआत की गई थी। चाको नदी पर बराज बनाने के साथ नहर का भी निर्माण कार्य किया गया था,
जिससे लोहरसी, पगार खुर्द, अंबाबार, लुकुआ, बहेरा, गोगों, सिरम एवं नवडीहा टू पंचायत के कई गांवों में नहर के माध्यम से पानी पहुंचता था। समय दर समय मेंटेनेंस भी होता रहा लेकिन बीते कुछ वर्षों से मेंटेनेंस का कार्य न होने से नहर जहां-तहां टूट कर भर गयी एवं बराज का गेट भी खराब हो गया, जिस कारण सिंचाई व्यवस्था बाधित हो गयी।
इस मौके पर पांकी विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, धर्मदेव मेहता, डॉ सुरेंद्र, वकील पासवान, रोशन सिंह, विकेश प्रजापति, मुकेश गुप्ता, मटन गंझू, मदन गोसाई, विनय मेहता, अनिल साहू, सुरेश गंझू, मुकेश गंझू, विनोद गंझू, विधायक मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा उर्फ सोनू वर्मा उपस्थित थे।