रेहला में चेकिंग के दौरान एक कार से छह लाख आठ हजार रुपये बरामद

अम्बिकापुर के एक चिकित्सक अपनी गाड़ी में लेकर जा रहे थे घर
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : चुनाव को लेकर रेहला थाना के समीप चेकिंग पोस्ट बनाया गया है। जिससे गढ़वा एवं पलामू जिले की तरफ से आने जाने वाली सभी वाहनों की चेकिंग दंडाधिकारी गौरव कुमार की उपस्थिति में की जा रही है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से छह लाख आठ हजार नकद कैश बरामद हुई है। रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी की उपस्थिति में चुनाव को देखते हुये चेकिंग पोस्ट पर हर आने व जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है।
इसी दौरान अम्बिकापुर के एक चिकित्सक सुधांशु किरण की गाड़ी से छह लाख आठ हजार रुपये बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान डॉक्टर सुधांशु ने पुलिस को बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा है। उसी के लिये वे पैसे लेकर जा रहे हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।