डीसी ने पत्थर खदानों और क्रशर प्लांटों का किया औचक निरीक्षण

डीसी ने पत्थर खदानों और क्रशर प्लांटों का किया औचक निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को जिले के रंका प्रखंड में संचालित विभिन्न पत्थर खदानों एवं क्रशर प्लांटों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, पर्यावरणीय एवं सुरक्षा मानकों की स्थिति की समीक्षा और दस्तावेजीय अनुपालन की जांच करना था। निरीक्षण के क्रम में डीसी सबसे पहले इशान स्टोन क्रशर प्लांट पहुंचे, जहां उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और सभी अधिकारित दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच की।

श्री यादव ने क्रशर प्रबंधन को पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने एवं सुरक्षित खनन सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये। इसके बाद डीसी ने एमजीसीपीएल द्वारा संचालित पत्थर खदान तथा सोखा बाबा स्टोन माइन्स का दौरा कर वहां खनन प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होंने तकनीकी पहलुओं को समझते हुये कार्यों की विधिवत समीक्षा की और संपूर्ण खनन क्षेत्र की स्थिति को देखा।

 निरीक्षण के दौरान डीसी श्री यादव ने कहा खनन कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता, पर्यावरणीय नियमों का सख्ती से पालन और सुरक्षा मानकों की अवश्य पालन होनी चाहिये। नियमों की अवहेलना किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जायेगी। निरीक्षण के बाद डीसी ने बेलचंपा क्षेत्र का दौरा कर बालू घाटों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि जिले में वर्तमान में बालू उठाव पर रोक लगी हुई है।

उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे सभी संभावित स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों को अविलंब बंद किया जाय, ताकि अवैध बालू उठाव की कोई संभावना न रहे। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी राजेन्द्र उरांव, खान निरीक्षक भाव प्रकाश महतो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।