मां की प्रेरणा से ही क्षेत्र को शैक्षणिक हब के रूप में किया स्थापित : रामचंद्र चंद्रवंशी

पूर्व मंत्री की मां लक्ष्मी चंद्रवंशी की दसवीं पुण्यतिथि व महिला महाविद्यालय का स्थापना दिवस मना
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : नगर परिषद के मुख्य कस्बा रेहला में रविवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की मां लक्ष्मी चंद्रवंशी की दसवीं पुण्यतिथि व महिला महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी व वरीय भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या नूतन रानी ने किया।
वहीं संचालन शिक्षाविद अरुण सिंह ने किया। स्थापना दिवस से पहले पूर्व मंत्री की मां लक्ष्मी चंद्रवंशी की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गयी।महाविद्याल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया था। कॉलेज परिसर में ही स्थापित लक्ष्मी चंद्रवंशी की आदमकद प्रतिमा पर अतिथियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। पूर्व मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि विश्रामपुर रेहला जैसे पिछड़े क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान खोलने के लिये उन्हें उनकी मां ने ही प्रेरित किया था।
उनकी इच्छाओं को पूरा करने के क्रम में यह क्षेत्र आज शैक्षणिक हब के रुप में स्थापित हो चुका है। कल तक दूसरे राज्य में भटक कर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं विश्रामपुर में हीं पढ़कर डॉक्टर व इंजीनियर सहित होम्योपैथिक और आयुर्वेद के उच्च डिग्री हासिल कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मां लक्ष्मी चंद्रवंशी के जीवन पर चर्चा करते हुये कहा कि मां मजदूरी कर दोनों भाई को पढ़ाने का काम किया। मां के कहने पर क्षेत्र में सबसे पहले कांडी में महिला कॉलेज खोला। साथ ही साथ कई महिला कॉलेज स्थापित किया।
अभी रांची में मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रांची में मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा। वरीय भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी ने कहा कि मां का सपना पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दी जा रही है। पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, कुलपति प्रो एसएन शाहा, डॉ अविनाश कुमार, रामचंद्र यादव, राजन पांडेय, तेतरी चंद्रवंशी, मंजू चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, डॉ बीपी शुक्ला, ज्वाला गुप्ता, विजय कुमार रवि, श्याम किशोर चंद्रवंशी, अमरेश तिवारी, सिंटू सिंह, किरण शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी उपेंद्र तिवारी, अजीत चंद्रवंशी, धीरन तिवारी, रामानंद तिवारी, प्रमोद दीक्षित, शंकर यादव, बिहारी लाल गुप्ता, नीलम केशरी, ललन पाण्डेय, विजय साव, दामोदर यादव, आशुतोष कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बाल जी चौबे सहित कई लोग मौजूद थे।