ट्रेन हादसे में वृद्ध की मौत

बंशीधर न्यूज
कांडी : थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी 68 वर्षीय नरेश राम की मंगलवार अहले सुबह लगभग चार बजे ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार नरेश राम अपने पुत्र मनोज राम के साढ़ू के घर शादी समारोह में शामिल होने पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के बंजारी गांव गये हुये थे।
वहीं सुबह शौच के लिये निकलने पर वे रेलगाड़ी की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके शरीर के कई टुकड़े हो गये थे। घटना की सूचना रेलवे ड्राईवर द्वारा उंटारी रोड रेलवे स्टेशन को दी गई थी। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि खंभा संख्या 337/14,16 के पास दुर्घटना की सूचना मिलने पर रेलवे कर्मी व पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को वहां से हटाया गया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।