सरकारी नौकरी के नाम पर युवक से 2 लाख की ठगी

सरकारी नौकरी के नाम पर युवक से 2 लाख की ठगी

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव निवासी लालकेश्वर साह के पुत्र रामराज गुप्ता ने भवनाथपुर थाना में आवेदन देकर ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। रामराज गुप्ता ने आरोप लगाया है कि भवनाथपुर थाना के भवनाथपुर ग्राम निवासी ऋतुराज प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रेमचंद्र प्रसाद गुप्ता ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 2 लाख रूपये की ठगी की है।

इसमें 1 लाख 10 हजार रूपये नकद और 90 हजार रूपये मोबाईल ट्रांजेक्शन के माध्यम से लिया गया। पीड़ित रामराज गुप्ता ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र गुप्ता ने उन्हें रांची बुलाकर एक फर्जी इंटरव्यू कराया और दो दिन बाद फोन पर बताया कि आपका चयन हो गया है। अब 2 लाख रुपये लेकर आईये और अपना ज्वाईनिंग लेटर ले जाईये। पैसा देने के बाद रामराज को राजकीय मध्य विद्यालय ताली में योगदान के लिये एक जॉइनिंग लेटर दिया गया।

जब वह लेटर लेकर वे विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक को लेटर दिखाया, तो उन्होंने साफ कह दिया कि ऐसे किसी नियुक्ति की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है और ना ही विभाग की ओर से ऐसा कोई आदेश आया है। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने मामले की खोजबीन की तो पता चला कि यह ज्वॉइनिंग लेटर पूरी तरह फर्जी है और इसी प्रकार की ठगी कुछ अन्य लोगों के साथ भी की गई है। रामराज गुप्ता ने भवनाथपुर थाना में आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।