झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष को मातृ शोक

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड झामुमो के निवर्तमान अध्यक्ष दशरथ प्रसाद की माता जी का निधन बुधवार की सुबह में हृदय गति रुक जाने से हो गई। कुछ दिनों से बीमार चल रही करीब 90 वर्षीय शांति कुंवर अपने मेराल बस स्टैंड स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनकी निधन की खबर पाकर शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगों का तांता लगा रहा।
उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद स्थानीय सरस्वतीया नदी शमशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि इकलौते पुत्र दशरथ प्रसाद ने दी। घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में झामुमो नेत्री रेखा चौबे, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, अराधना सिंह, फैजुल अंसारी आदि एवं अंतिम संस्कार में झामुमो के प्रवक्ता धीरज दुबे, अनुशंसित जिलाध्यक्ष शंभू राम, संजय भगत, अजय प्रसाद गुप्ता, विनोद प्रसाद, सूर्य प्रकाश, पिंटू सिंह, नवीन जायसवाल, राजेश बैठा, मिथिलेश प्रसाद, अशोक राम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।