वीरांगना फूलन देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

पंचायत के सभी 13 वार्डों के खिलाड़ी होंगे शामिल
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलता है अवसर : डॉ लालमोहन
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड के सोहवरिया गाँव में वीरांगना फूलन देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया। उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रकार का खेल का आयोजन करने से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
खेल से खिलाड़ियों को शारीरिक, मानसिक मजबूती के साथ-साथ अनुशासन की सीख मिलती है। मंडल अध्यक्ष रूपू महतो ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए पंचायत स्तर पर कमल क्लब का गठन कर प्रोत्साहन राशि भेज कर खेल खेलाना शुरू किया था, परंतु वर्तमान सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को कोई सुविधा न देकर उनके प्रतिभा को कुंठित करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में तेनार पंचायत के सभी 13 वार्डो के खिलाड़ियों के बीच मैच खेला जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रभु चौधरी के द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच वार्ड नंबर 6 एवं वार्ड नंबर 10 के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर 6 ने मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच श्रवण चौधरी को दिया गया। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, युवा मोर्चा उतरी मंडल अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग थे।