अर्टिगा कार खड़ी कंटेनर से टकराई एक गंभीर, दूसरा घायल

अर्टिगा कार खड़ी कंटेनर से टकराई एक गंभीर, दूसरा घायल

बलराम शर्मा

मेराल : थाना क्षेत्र के अकलवानी लगमा के बीच एनएच 75 पर बुधवार प्रातः करीब 3:30 बजे एक अर्टिगा कार खड़ी कंटेनर से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर हो गया जबकि गाड़ी को ड्राइव कर रहे शिक्षक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तेनार हाई स्कूल के शिक्षक रितेश भगत अपनी नई अर्टिगा कार से मेराल बस स्टैंड स्थित गुप्ता सेनेटरी के प्रोपराइटर मुन्ना प्रसाद गुप्ता तथा उनकी पत्नी अनीता देवी, बेटा मयंक तथा बेटी साक्षी के साथ हैदर नगर एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

घर पहुंचने से 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ी को ड्राइव कर रहे शिक्षक रितेश भगत को झपकी आ गई और अकलवानी लगमा के बीच संतोष उरिया पंप के समीप रोड किनारे खड़ी कंटेनर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार हुआ कि अर्टिगा कार ट्रक में ही फस गया। इस हादसे में अगली सीट पर बैठे मुन्ना प्रसाद गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी की टक्कर होने के बाद एयर बैग खुला परंतु कार के बाएं तरफ का अगला पोर्शन ट्रक में घुस गया।

जिसके चेचिस से मुन्ना के चेहरा में गंभीर चोट लग गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में मुन्ना की पत्नी तथा बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के बाद मुन्ना का पुत्र मयंक परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल मुन्ना तथा शिक्षक रितेश को गढ़वा सदर अस्पताल ले गए जहां से मुन्ना की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

वही रितेश भगत का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है वे खतरे से बाहर हैं। जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद संजय भगत, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, मेराल के भीएलडब्लू रामनाथ चौधरी, मदन यादव, डॉ विजय यादव आदि अस्पताल पहुंचकर घायल शिक्षक का हाल जाना तथा परिजनों से घटना की जानकारी लिए। वहीं थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल से कंटेनर में फंसे कार को उसी तरह थाना पर लाई गई है।