महुआ शराब पीने से युवक की मौत के बाद एक्साइज सक्रिय, जांच शुरू

बंशीधर न्यूज
मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव में पिछले दिनों महुआ शराब पीने से हुई युवक की मौत के बाद एक्साइज विभाग सक्रिय होकर जांच शुरू कर दी है। एक्साइज विभाग के सब इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी की टीम ने लोहरपुरवा गांव में शराब बेचने वाली नैनतारा कुंवर एवं बसंत साव आदि के घरों में छापामारी की। सब इंस्पेक्टर श्री मरांडी ने बताया कि उन्हें समाचार पत्रों से इस घटना की सूचना मिली थी। टीम गठित कर जगह-जगह छापामारी की जा रही है।
लोहरपुरवा गांव में शराब बेचने वाले तीन घरों में छापामारी की गई। लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। जांच के दौरान पता चला कि मृतक शशि रजक शराब का आदि था। जिसके कारण शारीरिक एवं मानसिक रूप से काफी कमजोर था। कुछ माह पूर्व से शारीरिक एवं मानसिक रूप से अर्द्धविक्षित हो गया था।
जानते चलें कि बीते गुरुवार की सुबह महुआ शराब पीने के कुछ ही देर के अंदर लोहरपुरवा गांव निवासी भरदुल बैठा के लगभग 40 वर्षीय पुत्र शशि रजक की मौत हो गई थी। उसके पश्चात उसके परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा जहरीले महुआ शराब पिलाने का आरोप लगाया गया था। साथ ही पूर्ण रूप से महुआ शराब बंद करने की मांग की गई थी।