जेसीबी की चपेट में आया बाईक सवार, मौत

जेसीबी की चपेट में आया बाईक सवार, मौत

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर शुक्रवार को घटित एक सड़क दुर्घटना में गढ़वा कोर्ट में कार्यरत पेशकार विकास पांडेय की मौत हो गई। पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशकार विकास पांडेय पलामू जिला के बड़का गांव स्थित अपने घर से बाईक से गढ़वा कोर्ट जा रहे थे।

इस दौरान गढ़वा शाहपुर मार्ग पर भिखही मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। डंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेज दिया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गढ़वा जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।