वज्रपात की घटना में महिला घायल

बंशीधर न्यूज
मेराल: मंगलवार को वज्रपात की घटना में गंभीर रूप से घायल एक महिला का प्राथमिक उपचार सीएचसी मेराल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रमुना थाना क्षेत्र के मड़़वनीया गांव में दोपहर बाद तेज वर्षा के साथ हुई वज्रपात की घटना में फैजल अहमद की 30 वर्षीय पत्नी रुबीना बीबी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया। वहीं सड़क दुर्घटना में देवगाना गांव निवासी अरुण भुईयां की पत्नी रेखा देवी 20 साल घायल हो गई जिसका इलाज मेराल सीएचसी में किया गया।