यूपीएससी में सफल छाया को अपने प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया सम्मानित

यूपीएससी में सफल छाया को अपने प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया सम्मानित

प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती : प्रखंड प्रमुख

बलराम शर्मा

मेराल: प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती, आत्म अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत कर सर्वाेच्च लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उक्त बातें सोमवार को प्रखंड सभागार में यूपीएससी 2024 की परीक्षा में 530 वां रैंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराने वाली प्रखंड के अकलवानी गांव की छाया कुमारी के सम्मान समारोह में उद्गार व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कही।

उन्होंने कहा कि अपने कुल खानदान के साथ मेराल प्रखंड और जिला के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया है। उस अवसर पर प्रखंड कर्मियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा छाया कुमारी तथा उनके पिता सुनील दुबे को अंग वस्त्र, फूल माला तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड का गौरव बढ़ाने वाली छाया कुमारी को सम्मानित कर सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

मौके पर छाया कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बचपन से प्रशासनिक अधिकारी बनने का जो सपना देखा था उसे पूरा करने में बाहरी संसाधन का कभी अभाव महसूस नहीं किया। जो युवाओं के लिए एक बड़ा संदेश था। छाया ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों, खासकर बच्चियों को उनके थीम के अनुसार पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने का अनुरोध किया।

सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रखंड नजीर सुनील कुमार, प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा, राजेश बैठा, शिव कुमार विश्वकर्मा, बीडीसी कृष्ण देव प्रजापति, सतीश सिंह, फारूक अली, मोहम्मद हुसैन, ज्ञानरंजन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग थे।