चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपए का ठगी करने वाले फरारी अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपए का ठगी करने वाले फरारी अभियुक्त के घर  पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना पुलिस द्वारा शनिवार को एक चिट फंड कंपनी के नाम पर लाखों रुपए का ठगी करने वाला फरारी अभियुक्त के घर एवं सार्वजनिक स्थल पर इश्तेहार चिपकाए गया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि मेराल थाना कांड संख्या 421/ 2019 के नामजद अभियुक्त गुड्डू उर्फ फैजान अंसारी पिता उस्मान अंसारी बहुत दिन से फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा लगातार दबिश देने बाद भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आने पर न्यायालय के आदेश पर उक्त अभियुक्त के घर तथा सार्वजनिक स्थल पर इश्तेहार चिपकाने की करवाई की गई है।

अगर निर्धारित समय सीमा के अंदर आरोपी पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होता है तो अभियुक्त के खिलाफ कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेराल थाना क्षेत्र के भीमखांड निवासी कीर्णानंद कुमार गौतम पिता निहोरा राम से आरोपी ने चिट फंड कंपनी आयाम मल्टी ट्रेड में 9 लाख 88 हजार 5 सौ रुपए जमा कराया था। पैसा जमा कराने के कुछ ही महीनो बाद कंपनी फरार हो गई थी।